आज दिनांक 23/8/2025 को जिला साक्षरता मिशन समिति कोरिया के निर्देशन में सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा विषय पर विकासखंड स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल सोनहत मे किया गया!कार्यक्रम कि अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद सिंह जी के द्वारा किया गया!कार्यक्रम में ए बी ई ओ सोनहत श्री हेमंत राजवाड़े, विकासखंड साक्षरता समिति सोनहत के नोडल अधिकारी श्री वीरेंद्र मिश्रा,पुलिस विभाग से पुलिस अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह, हायर सेकेंडरी स्कूल सोनहत के प्राचार्य श्री डी डी सिंह,हायर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ के प्राचार्य श्री हर प्रसाद राजवाड़े जी, हाई स्कूल कुशहा के प्राचार्य श्री राजकुमार राजवाड़े जी तथा विभिन्न स्कूलों से आए हुए व्याख्याता, शिक्षक, सी ए सी उपस्थित थे!कार्यक्रम में ब्लॉक के कुल छः हाई/हायर सेकेंडरी स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष के प्रतिभागियों के रूप में भाग लिया! कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को 10 -10 मिनट का समय अपने पक्ष में तर्क हेतु प्रदान किया गया! कार्यक्रम में प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण में अंकन कि व्यवस्था हेतु पांच निर्णायक कि भी नियुक्ति कि गई!सभी प्रतिभागियों ने अच्छे सुंदर तरीके से अपनी अपनी बातों को रखा, और अपने पक्ष में तर्क दिये! निर्णायको के द्वारा दिये गये अंको के आधार पर कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा तीन सांत्वना पुरुस्कार हेतु बच्चों का चयन किया गया! जिसमे प्रथम स्थान हेतु कु प्राची गुप्ता सेजेस काटगोड़ी का चयन किया गया तथा 2500/- का नगद पुरुस्कार दिया गया! द्वितीय स्थान के लिए कु गीता राजवाड़े हाईस्कूल कुशहा का चयन किया गया तथा 2000/- का नगद पुरुस्कार दिया गया!तृतीय पुरुस्कार के लिए कु गायत्री कन्या हाई स्कूल सोनहत का चयन किया गया तथा 1500/- का नगद पुरुस्कार दिया गया! तीन सांत्वना पुरुस्कार के लिए क्रमशः कु अमिनी कन्या हाई स्कूल सोनहत, कु. अंजलि केवट सेजेस कटगोड़ी, रामप्रताप हायर सेकेंडरी रामगढ़ का चयन किया गया तथा तीनो प्रतिभागियो को एक – एक हजार का नगद पुरुस्कार दिया गया! कार्यक्रम के अंत में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सोनहत श्री अरविन्द सिंह जी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य कि बधाई और शुभकामनायें प्रदान किया गया, साथ ही सड़क सुरक्षा आज के परिदृश्य में कितना आवश्यक हैं इस बात को समझाया उन्होंने कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान में सहयोग करना होगा, जन जन तक सड़क सुरक्षा नियमों को पहुंचना होगा ताकि सड़क पर होने वाली घटनाओं को रोका जा सके!अंत में नोडल अधिकारी वीरेंद्र मिश्रा जी के द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया!कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक गुलशन पाण्डेय तथा सी ए सी रमेश गुप्ता के द्वारा किया गया!
