सोनहत । पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत में वन बाइट का फीता काट कर शुभारंभ किया। सोनहत क्षेत्र में वन बाइट कैफे का यह पहला प्रतिष्ठान है, इसके शुभारम्भ से लोगो मे हर्ष का माहौल देखा गया। संचालक राहुल शर्मा ने बताया कि यहाँ पर वन बाइट की ओर से दी जाने वाली सभी वेराइटी मिल सकेगी। इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम के भंडारे का भी आयोजन किया गया । इस दौरान प्रकाश चंद्र साहू, अविनाश पाठक वीरेंद्र साहू, रुद्र साहू दीपक देवांगन राजेश राजवाड़े सहित कई लोग उपस्थित रहे