सोनहत । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा राहुल गांधी के आहवान पर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान प्रारंभ किया गया, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह व यूथ अध्यक्ष प्रकाश साहू ने कहा कि जो लोग वोट चोरी कर सत्ता में टिके हुए हैं उनके विरोध में अभियान जारी किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग है की
मशीन रीडेबल मतदाता सूची को फोटो सहित सार्वजनिक जांच के लिए उपलब्ध कराएं। वह चुनाव से पहले विलोपन और जोड़ की सूचियों को तस्वीरों सहित सार्वजनिक करें।
गलत तरीके से नाम हटाए जाने पर सुलभ शिकायत निवारण प्रणाली बनाएं। अंतिम समय पर नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया को रोका जाए और स्पष्ट कट ऑफ तिथि पहले से घोषित की जाए।
व्यवस्थित रूप से मतदाता दमन में शामिल अधिकारियों एजेंटो पर कानूनी कार्रवाई करें